Posts

Showing posts from September, 2017

Sindbad Travels-16

Image
Sindbad Travels-16 England-4,London day 3 Madame Tussauds Wax Museum सिंदबाद ट्रैवल्स-16 इंग्लैंड-4,लंदन 3सरा दिन मैडम तुसादस का वैक्स म्यूज़ियम London लंदन Coordinates :- 51.50 degree North & 0.12 degree West भारत से समय का फर्क- गर्मियों में 4:30 घंटे भारत से इंग्लैंड पीछे है और जाड़ों के समय में ये फर्क 5:30 घंटे का हो जाता है। आज भी सुबह मैं जल्दी ही उठ कर तैयार हो गया था।दरअसल जल्दी उठने से common toilet और common bathroom का उपयोग सुविधाजनक हो जाता था।सुबह 9 बजे तक मैं यूथ हॉस्टल से निकल लिया था।सबसे पहले रोज की भांति मैंने टेलीफोन बूथ से घर यानी कि फ़िरोज़ाबाद फोन किया।जब लंदन में सुबह के 9 बजे थे तो फ़िरोज़ाबाद/भारत में दोपहर के 1:30 बज रहे थे।गर्मियों के समय में भारत और इंग्लैंड के समय में 4:30 घंटे का फर्क रहता है और winter time में 5:30 घंटे का,इसका मतलब है कि भारत का समय इंग्लैंड से इतना आगे रहता है।इंग्लैंड में विंटर टाइम अक्टूबर के आखिरी इतवार से मार्च माह के अंतिम रविवार तक लागू रहता है।जाड़ों में समय एक घंटा आगे कर देने से इन ठंडे देशों में सुबह ऑफिस,स्कूल आदि