Posts

Showing posts from October, 2020

Chaturvedi Heritage-34

पालागन! 🙏🙏 आप सभी को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं! Chaturvedi Heritage-34  श्री माथुर चतुर्वेदी ब्राह्मणों के इतिहास,संस्कृति आदि की चर्चाओं के चैनल के इस एपीसोड में श्री माथुर चतुर्वेदी समुदाय के उन लोगों की चर्चा है जो राजकीय सेवाओं अर्थात पुलिस,पैरा मिलिट्री और जेल विभाग की सेवाओं में रहे। इसमें देश के स्वतंत्रता के बाद के अफसरों की चर्चा है। इससे पहले के समय के अफसरों की चर्चा एपीसोड 31,32 और 33 में की जा चुकी है उसी को आगे बढ़ाते हुए इस Episode-34 में  भारत की स्वतंत्रता के बाद के पुलिस,पैरा मिलिट्री और जेल विभाग के अफसरों की चर्चा है। चतुर्वेदी हैरीटेज सिरीज़ के अंतर्गत सरकारी सेवाओं में श्री माथुर चतुर्वेदी का यह भाग 4 है। इस ऐपिसोड में चर्चा हैं:- 1.1890 के दशक मेंउदयपुर राज्य  के पुलिस प्रमुख श्री माथुर चतुर्वेदी रहे थे 2.चौराहे पर रुकने वाले पुलिस के घोड़े का किस्सा 3.ब्रिटिश काल में इम्पीरियल पुलिस या I.P. में श्री माथुर चतुर्वेदी जो जयपुर के भी I.G.रहे थे 4.I.P.S.की सेवा के श्री माथुर चतुर्वेदी जिनकी भारत के I.G. CRPF बनने से पहले मृत्यु हो गयी 5.दिल्ली के पहले पुलिस कमिश्न