Posts

Showing posts from October, 2019

अमर शहीद विजयभान को श्रद्धांजलि

अभी एक कार्यक्रम में एक पत्रकार महोदय से चर्चा हो रही थी.उन्होंने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर शहीद हुए फिरोजाबाद के चमरौली ग्राम निवासी अमर शहीद विजयभान सिंह का शव आज गांव आया तो उसके अंतिम संस्कार में कुछ विलम्ब इसलिए हुआ कि गांव वाले शहीद के परिवार के लिए पेट्रोल पंप आदि की मांग कर रहे थे.मेरे पूछने पर पत्रकार महोदय ने बताया कि चूंकि शहीद विजयभान सेना से न होकर अर्ध सैनिक बल से (BSF/CRPF) से थे इसलिए उनकी शहादत पर उनके परिवार को वो सुविधाएं कानूनन नहीं मिल सकती हैं जो सेना के शहीदों को मिलती हैं. इस बात ने मेरे मन में कुछ प्रश्न उठाये जो आप सबसे शेयर कर रहा हूँ:- 1.सेना के शहीद और सेना के कारण ही आज देश सुरक्षित है और हम सब इसीलिए चैन से सो पाते हैं क्योंकि वो जागते हैं और उनकी सेवा और शहादत का कोई मोल नहीं हो सकता है. 2.दूसरी बात लेकिन यह है कि सीमा पर यदि शहादत बीएसएफ या सीआरपीएफ के जवान की होती है तो वो भी तो शहादत देश के लिए ही है, जब देश और देशवासियों की रक्षा के लिए किसी भी सुरक्षाबल का सदस्य (पुलिस भी)अपनी जान कुर्बान करता है तो परिवार भी तो अनाथ होता है,वो भी तो देश की स