Posts

Showing posts from July, 2018

Sindbad Travels-26 France-5 Paris 2nd day “Bateaux Mouche” Cruise on river The Seine.

Sindbad Travels-26 France-5 Paris 2nd day “Bateaux Mouche” Cruise on river The Seine. सिंदबाद ट्रेवल्स-26 फ्रांस-5 पेरिस दूसरा दिन “बटू मौश” सीन नदी में नौका विहार आइफ़िल टॉवर से नीचे उतर कर अब मैं सीन नदी की तरफ बढ़ रहा था.सीन नदी में नौका विहार बहुत प्रसिद्ध है और पेरिस तथा आइफ़िल टॉवर तक जो पर्यटक आते हैं उनमें से काफी लोग सीन नदी में नौका विहार भी करते हैं.इस नौका विहार के लिए वहाँ का प्रचलित शब्द “Bateaux Mouche” बटू मौश या मूश है. असलियत में Bateaux Mouche पेरिस की एक प्रसिद्ध नौका पर्यटन कंपनी ‘compagnie des bateaux mouches’ का रजिस्टर्ड ट्रेड मार्क है किंतु ये इस व्यापार में इस कंपनी की सफलता के कारण अब सीन नदी के नौका पर्यटन के लिए सभी लोगों द्वारा प्रयोग में लाया जाता है ठीक उसी प्रकार से जैसे हमारे देश भारत में सभी ‘water pumps’ के लिए ‘टुल्लू पम्प’ शब्द का प्रयोग आम तौर पर किया जाता है.बटू मौश का शाब्दिक अर्थ fly boats है लेकिन गलत मत समझियेगा यहाँ fly से तात्पर्य उड़ना नहीं अपितु मक्खी (fly insect) से है और mouche शब्द का origin Lyon शहर के मौश इलाके से है जहाँ के नौका