Posts

Showing posts from January, 2018

Sindbad Travels-23 France-2 Paris 1st day

Sindbad Travels-23 France-2 Paris 1st day- Champ Elysees etc. सिंदबाद ट्रैवल्स-23 फ्रांस-2 पेरिस दिन-1 Champ Elysees etc. जब पेरिस की उस गली में जहाँ ट्रॉली टूट जाने के कारण मुझको अपना सामान सर पर लाद कर चलना पड़ा था और पीछे से किसी ने आवाज़ दी तो मैं वाकई चौंक गया।क्षणमात्र को तो मैंने सोचा कि यहाँ फ्रांस में मुझको कौन जानता है जो पुकारेगा,निश्चित ही ये मेरा  भ्रम होगा लेकिन जैसे ही सर पर सामान लादे लादे ही मैंने थोड़ा मुड़ कर देखा तो ये वही लड़की थी जो मुझको अभी कुछ देर पहले ही यूथ हॉस्टल के बुकिंग ऑफिस में मिली थी और जिसने मेरी भाषा की समस्या हल की थी।मैंने थोड़ा झेंपते हुए,मुस्कुराने का प्रयास करते हुए बताया कि कैसे मैं उल्टी दिशा में चला गया था और कैसे ये ट्रॉली टूट गयी और फिर an Exporter had to become a Porter.यह सब सुन कर वो हँसने लगी और बोली कि अरे ये तो बहुत दिक्कत हो गयी फिर मेरे मना करते करते भी उसने मेरी एक अटैची और बैग अपने हाथ में ले लिया और हम लोग मुख्य सड़क की तरफ बढ़ चले।उस से बातचीत में ज्ञात हुआ कि वो जिधर जा रही थी उस रास्ते में ही मेरा ठहरने वाला यूथ हॉस्टल भी था

Sindbad Travels-22 France-1 Paris 1st day

Sindbad Travels-22 France-1 -Paris Reached Paris 1st day लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से तमाम औपचारिकताओं को पूरा करके,सुरक्षा जांच करवाकर मैं एयरपोर्ट की लाउंज में बैठ कर अपनी फ्लाइट की बोर्डिंग की घोषणा होने का इंतज़ार करने लगा।मैं सोच रहा था कि इतने दिन हो गए घर से चले हुए और अब तक जो स्थान एवं देश मैं घूम चुका था उनके दृश्य और लोग मानो मेरे मस्तिष्क में घूम रहे थे।दुबई के शरद चतुर्वेदी भाईसाहब और कपूर साहब,आबूधाबी के मत्तार साहब,बहरीन के रतन कपूर भाईसाहब और अर्चना भाभी और साथ ही वो मोतियों के अंधे व्यापारी,दोहा के इस्माइल शेख और काहिरा के मिस्टर मैगदी,लंदन के मिस्टर जेम्स सलीम जो सद्दाम के दोस्त बताये गए थे और मिस्टर एडवर्ड जिन्होंने मेरे यूथ हॉस्टल में ठहरने का संज्ञान लिया था और हाँ वो बुजुर्ग महिला जिन्होंने कोक की खाली कैन डस्टबिन में ना डालने पर मुझको दौड़ा लिया था।कितनी बड़ी दुनिया,कितने भिन्न देश,उनकी भिन्न भिन्न भाषाएं और उनकी अलग अलग संस्कृति किन्तु मानव स्वभाव सब स्थानों पर एक जैसा ही लगा।मैं यही सब बातें सोच रहा था कि अचानक उद्घोषणा सुनाई पड़ी कि लंदन से पेरिस को जाने वाली ए