Posts

Showing posts from August, 2018

आज 20 अगस्त स्व0 राजीव गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर उनसे जुड़े मेरे कुछ संस्मरण

आज 20 अगस्त को स्व0 राजीव गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर उनसे जुड़े मेरे कुछ संस्मरण भारत के प्रधान मंत्री रहे स्व0 राजीव गांधी जी एक बहुत ही सहज,सरल और सौम्य व्यक्तित्व के स्वामी थे.सन 1988 अथवा 1989 की बात रही होगी, राजीव जी प्रधान मंत्री थे और उनकी सरकार में स्व0 कल्पनाथ राय जी राज्य मंत्री थे और ये किस्सा स्व0 राय साहब की पुत्री की शादी के समय का है.उस समय मैं स्वयं राजनीतिक रूप से बहुत सक्रिय नहीं था किंतु कांग्रेसी परिवार होने के कारण कांग्रेस के अनेकों वरिष्ठ नेताओं से हम लोगों के पारिवारिक संपर्क और आना जाना तो था ही.उस समय मेरे पिता जी श्री अशोक चतुर्वेदी जी नगरपालिका फ़िरोज़ाबाद के अध्यक्ष थे. कल्पनाथ रायबसाहब का मुझ पर बहुत स्नेह था और उनके घर मेरा आना जाना था. स्व0 कल्पनाथ राय साहब की लड़की की शादी  36-औरंगज़ेब रोड(वर्तमान ऐ0पी0जे0 अब्दुल कलाम मार्ग) स्थित उनके सरकारी बंगले से हो रही थी.मैं भी वहाँ मौजूद था ही.उस शादी में उत्तर प्रदेश ही नहीं देश भर के न जाने कितने महत्वपूर्ण लोगों का आना हो रहा था और राय साहब के साथ साथ मुझको भी उन लोगों के स्वागत करने का अवसर मिल रहा था.उस