Posts

Showing posts from June, 2017

Sindbad Travels-6

Image
काहिरा में दूसरे दिन की सुबह मेरी नींद कुछ इतनी जल्दी खुली कि कह नहीं सकता कि मैं पहले उठा या सूरज की पहली किरण।सुबह सुबह घर फोन से बात भी हो गयी थी।होटल से फोन करके मैंने हर जगह की तरह यहाँ से भी अपना होटल का फोन और कमरा नंबर बता दिया था फिर घर से फोन आ गया था।उस वक़्त मोबाइल आदि तो थे नहीं और होटल से कहीं भी फोन करना हमेशा बहुत महंगा होता है इसलिए मैं घर पर बता देता था और फिर वहाँ से वापिस फोन आ जाता था।घर से दूरी बढ़ती जा रहा थी इसका अहसास समय का फर्क यानी कि time difference  भी बता देता था।दुबई और भारत में समय का फर्क 1 घंटे और 30 मिनट का था यानी कि भारत का समय डेढ़ घंटे आगे था।इसका मतलब ये हुआ कि यदि दुबई में सुबह के 7 बजे हैं तो भारत में सुबह के 8:30 बजे होंगे।दोहा-कतर और बहरीन में ये फर्क 2 घंटे और 30 मिनट का हो चला था यानी कि वहाँ यदि सुबह के 7 बजे तो भारत में सुबह के साढ़े नौ बजे थे और अब मिस्र पहुँचते पहुँचते ये फर्क 3 घंटे और 30 मिनट का हो गया था।यानी कि यदि काहिरा में सुबह के सात बजे तो दिल्ली में सुबह के 10:30 बजे होंगे। सुबह जल्दी उठ कर स्नान-ध्यान करके मैं थोड़ी देर कमरे की

Sindbad Travels-5

दोहा से काहिरा की यात्रा शुरू हो गयी थी।जहाज के उड़ कर हवा में आने के बाद मेरे विचार भी पंख लगा कर उड़ने लगे थे।मेरा इजिप्ट में एक सप्ताह रुकने का कार्यक्रम था।इजिप्ट यानी मिस्र जाने को लेकर मैं बहुत उत्साहित था क्योंकि व्यापार तो करना ही था लेकिन मेरी रुचि  विभिन्न देशों के इतिहास और संस्कृति में होने के कारण मैंने इजिप्ट के विषय में जो कुछ भी पढ़ा था उसने मुझको बहुत आकर्षित किया था और अब मेरा मन इजिप्ट को साक्षात देख कर वहाँ के विषय में जानने को उत्सुक एवं उत्साहित था। हम लोग जब पढ़ रहे थे तो “गुट निरपेक्ष आंदोलन” के संदर्भ में मिस्र का नाम “नेहरू-टीटो-नासिर” की तिकड़ी की विरासत के साथ खूब आता था।एक मनोवैज्ञानिक अवधारणा ऐसी बनी हुई थी कि इजिप्ट और यूगोस्लाविया तो भारत के दोस्त हैं मतलब हमारे दोस्त हैं। मैं सोच रहा था कि कैसे होंगे इजिप्ट के लोग?कैसी संस्कृति होगी?नील नदी दिखने में कैसी होगी?मिस्र की गलियाँ यानी कि streets कैसी होंगीं?मिस्र के पिरैमिड कैसे होंगे?स्फिंक्स नज़दीक से देखने में कैसा लगता होगा?मिस्र के फराओ (Pharaohs) यानी कि प्राचीन राजाओं की ममी (Mummies) कैसी लगती होंगीं?इन

Sindbad Travels-4

दोहा- कतर जहाज में उदघोषिका ने बताया कि हम लोग दोहा पहुँच गए हैं और फिर थोड़ी देर में ही वीसा लेकर,इमीग्रेशन की औपचारिकताएं पूरी कर मैं दोहा हवाई अड्डे के लाउंज में पहुँचा और वहाँ मुझको वो महोदय मिल गए जिन्होंने मेरे लिए वीसा करवाया था.दरअसल जैसा मैं पहले ज़िक्र कर चुका हूँ कि मुझको अपने सुभाष मामा से भी कुछ business contacts के पते मिले थे।मैंने उन सभी लोगों से संपर्क किया था,उनमें से बहुत कम लोगों ने respond किया था और दोहा के ये व्यापारी जिन्होंने मेरा वीसा करवाया उन्हीं में से एक थे। इस्माइल शेख यानी कि जिन्होंने मेरा दोहा का वीसा करवाया था वो अपनी बहुत बड़ी सी गाड़ी में मुझको साथ लेकर सीधे दोहा शेरेटन होटल की तरफ चल पड़े जहाँ उन्होंने मेरे ठहरने की व्यवस्था की थी।रास्ते में वो मुझसे मेरे व्यापार और products के विषय में बात करते रहे।उन्होंने ये भी बताया कि उनका व्यापार मूलतः खाने पीने की चीज़ों जैसे मसाले,गरम मसाले,केचअप सॉस,अचार आदि किस्म की चीज़ों का है और दुबई सहित कई अरब देशों में उनके ऑफिस हैं।आगे बातचीत में उन्होंने मुझको बताया कि दोहा के शेख/अमीर/राजा ने ये होटल बनवाया है और दाम

Sindbad Travels-3

दुबई से बहरीन जाने के लिए मैं दुबई हवाई अड्डे कुछ पहले ही पहुँच गया था तो सोचा कि कुछ देर दुबई की विश्व प्रसिद्ध ड्यूटी फ्री शॉप्स भी देख ली जाएं।मैंने वहाँ जो चीज़े देखीं वो सभी उस समय की आधुनिकतम वस्तुएं थीं चाहे वो परफ्यूम हो,सिगरेट या शराब हो अथवा कोई अन्य वस्तु।वहीं पर एक तरफ एक मर्सडीज़ गाड़ी का लेटेस्ट मॉडल खड़ा हुआ था।वहाँ लोग 100 दिरहम की लॉटरी ख़रीद कर एक स्लिप वहाँ रखे एक बॉक्स में डाल रहे थे और बाद में लॉटरी में जीतने वाले को वो कार मिलनी थी। फ्लाइट की घोषणा हुई और सब प्रक्रिया पूरी करके मैं फिर जहाज़ में था।जहाज़ में मैंने देखा कि बहुत सारे अरबी नागरिक भी थे।बाद में मुझको किसी ने बताया कि ये एक आम बात है।चूंकि अरब देशों में शराब पर पाबंदी है तो बहुत से लोग एक अरब देश से दूसरे अरब देश की अंतरराष्ट्रीय उड़ान में चले जाते हैं जो आम तौर पर आधे,एक से डेढ़ घंटे तक की होती हैं और उनमें चूंकि शराब serve होती है तो एक स्थान से दूसरे देश जाते में पीते हैं और फिर वहीं एयरपोर्ट से वापिस अपने देश लौटते में भी पीते हैं और अपने घर जाकर सो जाते हैं।तो इस कारण अरबी लोग इन international flights में