Posts

Showing posts from March, 2023

बंदी देवी और दाऊजी के दर्शन 21 मार्च 2023

Image
कल मंगलवार दिनांक 21 मार्च जो विक्रम सम्वत्  2079 का आखिरी दिन था को मथुरा-महावन में इलाके में स्थित बंदी देवी,आनंदी देवी और मनोवांछा देवी के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त हुआ।बंदी देवी भगवान श्रीकृष्ण और बलराम जी के परिवार की कुलदेवी बताई गई हैं और कहते हैं कि श्रीकृष्ण जी और बलदाऊ और बाद में उनकी संतानों का भी मुंडन संस्कार यहीं हुआ था। देवी के योगमाया रूप और कंस के कारागार से भगवान श्री कृष्ण के निकलने की कथा से हम सब परिचित हैं ही। कहते हैं भगवान श्री कृष्ण को उन पर आने वाले संकटों से बचाने हेतु यशोदा मैया ने मनोवांछा देवी से प्रार्थना की थी। आगरा के सेठ घासीराम ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार 14वीं शताब्दी में कराया था और वहाँ एक अष्टकोणीय तालाब/कुंड भी बनवाया था। बंदी देवी का मंदिर राया से बलदेव के बीच में बलदेव से 3 किलोमीटर और राया से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और देवी के नाम पर ही उस गांव का नाम भी बंदी गांव ही है।यह बहुत सिद्ध स्थल माना गया है और भागवत के दसवें स्कंध के  तीसरे और चौथे अध्याय में बंदी देवी की चर्चा है। मेरे  पिता जी स्व0 अशोक चंद्र चतुर्वेदी जी की इस स्थान म