Posts

Showing posts from July, 2017

Sindbad Travels-12

Image
Sindbad Travels-12 Egypt-8  day 3 and 4 Giza,Cairo,Suez सिंदबाद ट्रेवल्स-12 मिस्र-8 3सरा और 4था दिन गीज़ा,काहिरा,सुएज़ अपना लंदन का टिकट बुक करवाने के पश्चात मैं बढ़ लिया था “सुएज़ सिटी” की ओर।काहिरा से सुएज़ सिटी की दूरी लगभग 150 किलोमीटर थी।टैक्सी से यहाँ पहुंचने में मुझको लगभग ढाई घंटे का समय लगा और 1991 में भारत के मुकाबले मिस्र में हाइवे वाकई काफी अच्छा था। सुएज़ शहर मिस्र के उत्तर पूर्व में स्थित है और इसकी आबादी लगभग 3-साढ़े तीन लाख की रही होगी।ये शहर सुएज़ नहर के दक्षिणी मुहाने पर लाल सागर के पास स्थित है।जैसे अपना देश भारत विभिन्न प्रांतों में बँटा हुआ है वैसे ही मिस्र विभिन “गवरनेरेट्स” में बँटा हुआ है और इन governorates के प्रशासक गवर्नर की नियुक्ति सीधे मिस्र के राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है।सुएज़ शहर “सुएज़ गवरनेरेट” में अवस्थित है। एशिया से यूरोप जाने वाले सभी पानी के जहाज पहले एक अत्यंत लंबे मार्ग से अर्थात अफ्रीका महाद्वीप के दक्षिणी मुहाने से होते हुए आते जाते थे और सुएज़ नहर जो कि उत्तरी अटलांटिक महासागर और हिन्द महासागर के मार्ग को भूमध्य सागर और लाल सागर के माध्यम से

Sindbad Travels-11

Sindbad Travels-11 Egypt-7 Cairo day 2 Sphinks etc. सिंदबाद ट्रेवल्स-11 मिस्र-7 काहिरा 2सरा दिन स्फिंक्स आदि बहुत खोजने पर भी जो घोड़े वाला मुझको पिरैमिडों तक लाया था वो कहीं नजर नहीं आया और धीरे धीरे उसका इंतजार करते मुझको लगभग 45 मिनट हो गए तो मैंने फिर स्फिंक्स देखते हुए नीचे चलने को एक दूसरे घोड़े वाले से बात की और उसके घोड़े पर बैठ कर चल दिया।जैसे ही मैं थोड़ी दूर चल पाया था कि अचानक न जाने कहाँ से वो पहले वाला घोड़े वाला आ गया  (जैसे वो कहीं पास ही छुपा हुआ था ) और मुझसे झगड़ने लगा कि मैंने उसको छोड़ कर दूसरा घोड़े वाला क्यों किया।देखते ही देखते वो दोनों घोड़े वाले लड़ने लगे और दोनों अपनी अपनी तरफ से मेरे हाथ तो कभी पैर पकड़ कर अपनी ओर खींचने लगे।मेरी स्थिति बड़ी विचित्र थी कि मैं घोड़े पर बैठा था और कभी  लगता कि इधर गिरूंगा तो कभी लगता उधर गिरूंगा और उनको समझाना या उनसे ठीक से बात करना भी लगभग असंभव प्रायः ही था क्योंकि भाषा की समस्या थी।आखिर हार कर मैंने उन दोनों से इशारों में ये कहा कि पहले स्फिंक्स देख लेते हैं फिर दोनों लोग नीचे चलो वहीं बात करेंगे,इस बात पर दोनों शांत से हुए और हम

Sindbad Travels-10

Sindbad Travels-10 Egypt-6.  Cairo 2nd day Pyramids of Giza सिंदबाद ट्रैवल्स-10 मिस्र-6.   काहिरा 2सरा दिन गीज़ा के पिरैमिड मिस्र के संग्रहालय से निकल कर अब हमारी गाड़ी चल पड़ी थी काहिरा के उपनगर गीज़ा की ओर जहाँ मेरा होटल भी था।हम जा रहे थे विश्व के प्राचीन सात अजूबों (7 Wonders of world) में से एक और वर्तमान में प्राचीन सात में से एकमात्र मौजूद अजूबे यानी कि मिस्र/गीज़ा के पिरैमिड को देखने।हमारी शानदार गाड़ी हाँफती,कराहती आखिर गीज़ा पहुँच गयी और जहाँ मिस्टर मैगदी ने गाड़ी रुकवायी वहाँ हैंडीक्राफ्ट्स के बहुत सारे शो रूम्स बने हुए थे और दाहिने हाथ पर सामने ऊँचाई पर पिरैमिड भी नज़र आये।पिरैमिडों की झलक होटल से भी दिखती थी लेकिन अब तो विश्व का अजूबा मेरी आँखों के सामने ही था।सामने तीन पिरैमिड दिख रहे थे जिनमें एक सबसे बड़ा था।यदि पिरैमिड की ओर सीधे मुँह करके खड़े हों तो दाहिने हाथ पर कुछ नीचे प्रसिद्ध स्फिंक्स भी दृष्टव्य था।ये दृश्य जीवन के यादगार दृश्यों में था और आज भी जब ये लिख रहा हूँ तो वो दृश्य जैसे साक्षात मेरे सामने उपस्थित सा हो गया है!! गाड़ी से उतर कर मिस्टर मैगदी ने मुझसे कहा कि