Posts

Showing posts from June, 2020

भारत That is INDIA

आज एक whatsapp group में हमारे देश के नाम भारत  that is India पर चर्चा हो रही थी तो इस विषय पर जो मेरे विचार थे वो मैंने भी प्रस्तुत किये। मेरे ये विचार किसी के विरोध में नहीं हैं अपितु इस विषय में ये मेरी सोच और मेरे अपने विचार हैं जिनमें कुछ लोगों के विचारों से भिन्नता हो सकती है।विचारों की भिन्नता से किसी के भी विचारों की न तो गुणवत्ता प्रभावित होती और ना ही उनका महत्व कम होता है।एक दूसरे के और एक दूसरे के विचारों के प्रति भी यही विचार वैभिन्नय और सम्मान हमारी पुरानी शास्त्रार्थ वाली संस्कृति का मूलाधार भी रहा है। भारत,भारतवर्ष या इंडिया नाम पर मेरे विचार प्रस्तुत हैं। जिस भूखण्ड को हम लोग आज भारतवर्ष के नाम से जानते हैं उसके प्राचीन नामों में जम्बूद्वीप,बाद में जम्बूद्वीप भारतखण्डे, आर्यावर्त (मुख्यतः हिमालय और विंध्य रेंज के बीच का हिस्सा),सुमेरियन,असीरियन आदि सभ्यताओं में (लगभग 2300 से 4500 ईपू0)मेलुहा या मेलुक्खा अथवा भारत शब्द भी प्रारम्भ में आर्यावर्त के हिस्से को ही बताता था यद्यपि बाद में यह शब्द पूरे भौगोलिक क्षेत्र को इंगित करने लगा. जैन ग्रन्थों के अनुसार इस भौगोलिक क्षेत